Breaking News

भारत-उरग्वे सीमा शुल्क समझौते को मंत्रिमंडल की मंजूरी

नयी दिल्ली, : सरकार ने आज भारत और उरग्वे के बीच सीमा शुल्क मुद्दों पर सहयोग एवं आपसी सहायता के लिए समझौते को मंजूरी प्रदान कर दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यहां केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में निर्णय किया गया ।

एक आधिकारिक बयान में बताया कहा गया है, ‘‘यह समझौता सीमा शुल्क से जुड़े अपराधों की जांच और रोकथाम से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराने में मदद करेगा। इस समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार करने में सुविधा वस्तुओं के व्यापार का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने की उम्मीद है।’’ इस संबंध में समझौते के लिए तैयार किया गया मसौदा भारतीय सीमा शुल्क की चिंताओं का ध्यान रखेगा । यह समझौता विशेषकर किसी वस्तु के घोषित सीमा शुल्क मूल्य की सटीकता , वस्तुओं के उत्पादन के स्थान से जुड़ी जानकारी और वस्तुओं के विवरण को साझा करने में मदद करेगा।

Leave a Reply