Breaking News

मासूमों की मौत मामले में माकपा ने फूंका राज्य सरकार का पुतलाः न्यायिक जांच की मांग

बस्ती । गोरखपुर में मासूम बच्चों समेत 63 लोगों की इलाज और आक्सीजन के अभाव में हुई दुर्भाग्यपूर्ण मौत के विरोध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने शनिवार को लोहिया मार्केट स्थित सीटू कार्यालय से जिला सचिव का. के.के. तिवारी के नेतृत्व मंें जुलूस निकालकर योगी सरकार का दीवानी कचहरी तिराहे पर पुतला फूंका।
पुतला फूंकने से पूर्व का. के.के. तिवारी ने कहा कि घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये स्वास्थ्य मंत्री त्याग पत्र दें और प्रकरण की उच्च न्यायालय के जज से न्यायायिक जांच कराकर पीड़ित परिवारों के परिजनों को 25-25 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाय। का. वीरेन्द्र मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार को घटना को नकारने के बजाय आगे बढकर जिम्मेदारी लेते हुये कार्रवाई करनी चाहिये। 
योगी सरकार का पुतला फूंकते समय वीरेन्द्र प्रताप मिश्र, सत्यराम, शेषमणि, सतीश चौहान, जितेन्द्र, विजय चौधरी, राकेश गुप्ता, के.के. श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मोहन शर्मा, अनवर फसीह, मुन्नीदेवी, विश्वनाथ, जगदीश, हीरालाल, आंेकार, अख्तर हुसेन, योगेन्द्र, शिवचरन, प्रकाश, पिन्टू, वैजनाथ, अरूण, महेश गुप्ता, सुमित शुक्ल, राकेश गुप्ता, रामपाल, रामचरन, चन्द्रभान, रजवंता, सुभावती, राजीव कुमार, मदन, श्याम बहादुर, बाबूलाल, जग्गू प्रसाद, विजय कुमार आजाद के साथ ही अनेक कामरेड साथी मौजूद रहे। 

Leave a Reply