Breaking News

कांग्रेस ने भ्रष्टाचार, नोटबंदी के सवाल पर राष्ट्रपति को भेजा 5 सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती । कांग्रेस जनों ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर शनिवार को जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को 5 सूत्रीय ज्ञापन भेजा। कांग्रेसजन शास्त्री चौक पर एकत्र हुये और केन्द्र सरकार के नोट बंदी के विरोध में नारा लगाते हुये कलेक्टेªट पहुंचे और ज्ञापन सौंपते हुये मोदी सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किये। 
राष्ट्रपति को भेजे 5 सूत्रीय ज्ञापन में  कांग्रेस उपाध्यक्ष  राहुल गांधी द्वारा  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी पर सहारा और बिडला गु्रप द्वारा लिये गये करोड़ो रूपयों के रिश्वत के दस्तावेजों की जांच कराकर  प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराने, देश में नोट बंदी का निर्णय किसके द्वारा लिया गया, अब तक बैंको में कितनी  धनराशि बैंको में जमा हुई, कितने काला  धन वालों के विरूद्ध क्या-क्या कार्रवाई हुई देश की जनता को इसकी जानकारी दिये जाने, विदेश से काला धन वापसी का प्रधानमंत्री ने वादा किया था, अब तक कितने लोगों के विरूद्ध, क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी देश की जनता को देने, नोट बंदी के दौरान देश भर में कुल कितने लोगों की मौत हुई, इसके लिये कौन जिम्मेदार है, केन्द्र सरकार के स्तर पर इस दिशा में क्या कार्रवाई हुई है, सार्वजनिक करने, नोट बंदी के बाद लघु उद्योगांे, किसानों, मजदूरों आदि की स्थिति बेहद खराब है। सरकार इस दिशा में क्या कार्रवाई कर रही है, स्पष्ट किये जाने आदि की मांग शामिल हैं। 
ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप के साथ पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, राम जियावन, पूर्व अध्यक्ष पं. राममिलन चतुर्वेदी, छोटेलाल तिवारी, प्रेमशंकर द्विवेदी, डा. आर.जी. सिंह, डा. वी.एच. रिजवी, बाबूराम सिंह, डा. दीपेन्द्र सिंह, गिरजेश पाल, जगनरायन आर्य, पवन कुमार चौरसिया, अंकुर वर्मा, गायत्री गुप्ता, अनिल भारती, कौशल त्रिपाठी, सुरेन्द्र मिश्र, मीना पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश पाठक, ताज मोहम्मद, डा. शीला शर्मा, विश्वनाथ  चौधरी, अतीउल्ला सिद्दीकी, प्रमोद दूबे, रामधीरज चौधरी, शीतला शुक्ल, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ चन्द्र प्रकाश कन्नौजिया, अभिषेक शुक्ल, लालजीत पहलवान, रमा चतुर्वेदी, गीता सिंह, विमला राठी, शकुन्तला देवी, विनोद रानी आहूजा, कालिन्दी सिंह, जगदीश शर्मा, इफ्तिखार अहमद, खान अब्दुल्लाह, भूमिधर गुप्ता, पी.के. उपाध्याय, अमर बहादुर शुक्ल ‘तप्पे’, राम बहादुर सिंह, जय प्रकाश चौबे, अविनाश पाण्डेय, भवानी प्रसाद यादव, नफीस अहमद, अजमतुल्लाह, एस.वी. ओझा, कलावती देवी, पतिराम यादव, दुर्गेश त्रिपाठी, अंकित शुक्ल, मईन मास्टर, शिवराम पासवान, डा. हारून, अलीम अख्तर, देवी प्रसाद पाण्डेय, सन्तोष सिंह, सुनील शुक्ल, दिनेश पाण्डेय, रामधीरज चौधरी, वसीर अहमद, डा. वाहिद सिद्दीकी, अब्दुल अन्नान, नसीर अहमद, सोमनाथ पाण्डेय, हरिनाथ सिंह, गिरीश चन्द्र, अब्दुल रसीद के साथ ही अनेक कांग्रेसजन शामिल रहे। 

Leave a Reply