नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जातिवाद का आरोप लगाने वाले आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। IPS हिमांशु कुमार पर IG कार्मिक ने मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट भेजी थी जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद लखनऊ में पुलिस मुख्यालय में तैनात आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार ने डीजीपी ऑफिस पर जातिवाद का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था, ‘पुलिस पर भारी दबाव है। सभी यादव सरनेम वाले पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर/पोस्टिंग को लेकर हड़कंप की स्थिति है। उन्हें डर है या तो सस्पेंड किया जाएगा या फिर लाइन हाजिर कर दिया जाएगा।’
उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है। हिमांशु कुमार ने अपनी पत्नी के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमें की निष्पक्ष जांच न कराने व खुद को प्रतिड़ित किए जाने का आरोप लगाया था।
2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु को अब तक छह जिलों महराजगंज, श्रावस्ती, हापुड़, कासगंज, मैनपुरी और फिरोजाबाद में बतौर एसपी बनाकर भेजा जा चुका है।