Breaking News

प्रधानमंत्री के सपनों को बच्चे साकार करें – विजय जौली

दिल्ली के भाजपा विधायक विजय जौली ने त्यागराज स्पोर्टस काॅम्पलेक्स, आईएनए काॅलोनी, नई दिल्ली में द्वितीय दिल्ली जूनियर इंटर स्कूल बास्केटबाॅल चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया। भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हुए जौली ने कहा कि सब बच्चों को अच्छी तरह से तैयार रहना चाहिए, अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहिए, अच्छी तरह से खेलो में प्रदर्शन व सभी खेलो में सर्वश्रेष्ठ आने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। स्कूली छात्रों व खिलाड़ियों को महान ऊॅचाईयाॅ पाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करने पर जौली ने बल दिया।

चैंपियनशिप का आयोजन जूनियर स्पोर्टस इण्डिया ने किया। इसका नेतृत्व निदेशक सतेन्द्र सिंह तॅवर ने कुशलता पूर्वक किया। दिल्ली के प्रमुख जूनियर स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सैकड़ों युवा छात्रों ने उपस्थित होकर व ताली बजाकर भाग ले रहे छात्रों को उत्साहित किया। भाग लेने वाले स्कूलों में मुख्यतः जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल द्ववारका, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल पश्चिम विहार, इंद्रप्रस्थ वल्र्ड विद्यालय पश्चिम विहार, इंद्रप्रस्थ इंटर स्कूल द्वारका, सेंट गिरि सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहिणी आदि शामिल थे।

उपस्थित विशेष अतिथियों में राजेश गेहलोत-पूर्व विधायक मटियाला, सतपाल खेरवाल-निगम पार्षद विष्णु गार्डेन व संदीप दीक्षित -अध्यक्ष नवजीवन पब्लिक स्कूल, अंकुर विहार रहे। पिछले वर्ष हुई चैम्पियनशीप विजेताओं में पहले स्थान पर जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल दवारका तथा द्वितीय स्थान पर इंद्रप्रस्था वल्ड स्कूल पश्चिम विहार रहे। इस वर्ष के कार्यक्रम को कोच सतीश तॅवर ने निर्देशित किया। भाग लेने वाले सभी विद्यार्थी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply