यूजी नीट 2017 की द्वितीय राउन्ड काउन्सिलिंग की तिथियों की घोषणा

लखनऊ। यूजी नीट 2017 की प्रथम राउण्ड की ऑनलाइन काउन्सिलिंग के उपरान्त राजकीय क्षेत्र में कुल 1673 एम0बी0बी0एस0 की सीटों के सापेक्ष 184 सीटेंए बी0डी0एस0 की 51 सीटों के सापेक्ष 14 सीटें रिक्त हैं, इसी प्रकार निजी क्षेत्र में एम0बी0बी0एस0 की कुल 2550 सीटों के सापेक्ष 2397 सीटें और बी0डी0एस0 की 2200 सीटों के सापेक्ष 1946 सीटें रिक्त हैं। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डा0 अनिता भटनागर जैन ने आज यहां दी है। डा0 जैन ने बताया कि उपर्युक्त रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु द्वितीय राउण्ड ध्माप.अप राउण्ड की काउन्सिलिंग करायी जानी है। यू0जी0 नीट 2017 की द्वितीय राउन्ड,माप.अप राउन्ड की काउन्सिलिंग के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा जारी समय.सारणी, दिशा निर्देशों के क्रम में संशोधित शिडयूल के अनुसार एम0बी0बी0एस0,बी0डी0एस0की काउन्सिलिंग करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन पुन: पंजीकरण दिनांक 06 से 10 अगस्त 2017 तक, द्वितीय काउंसिलिंग हेतु अभिलेखों का सत्यापन दिनांक 09 अगस्त 2017 से 12 अगस्त 2017 तक तथा मेरिट सूची का प्रकाशन दिनांक 13 अगस्त 2017 को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि द्वितीय चक्र की च्वाईस फिलिंग 18 अगस्त, 2017 कोए परिणाम की घोषणा 19 अगस्त 2017 को होगी। उन्होंने बताया कि आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा प्रवेश की तिथि दिनांक 20 एवं 21 अगस्त 2017 को, माप.अप राउण्ड हेतु ऑनलाईन पंजीकरण दिनांक 23 अगस्त 2017 को, मेरिट सूची का प्रकाशन 24 अगस्त, 2017 को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राजकीय सीटों हेतु मॉप अप राउण्ड आवंटन की कार्यवाही एवं प्रवेश दिनांक 25 अगस्तए 2017 कोए निजी क्षेत्र की एम0बी0बी0एस0 पाठ्यक्रम की सीटों हेतु मॉप अप राउण्ड की कार्यवाही एवं प्रवेश दिनांक 26 एवं 27 अगस्त 2017 को होगा। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र की बी0डी0एस0 पाठ्यक्रम की सीटों हेतु मॉप अप राउण्ड की कार्यवाही एवं प्रवेश, माह सितम्बर, 2017 के प्रथम सप्ताह में ;भारत सरकार द्वारा बी0डी0एस0 पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु जारी नवीन समय.सारिणी के अनुसारद्ध होगा। जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में पंजीकरण कराया जा चुका है और जिनका प्रथम चक्र की काउन्सिलिंग के आधार पर प्रवेश नहीं हुआ है, वे द्वितीय राउन्ड की काउन्सिलिंग हेतु अर्ह होगें और उन्हें पुन: पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि द्वितीय राउन्ड की काउन्सिलिंग में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन पूर्व की भांति 12 राजकीय मेडिकल कालेजों. आजमगढ़ए जालौनए कन्नौज, बांदा, इलाहाबाद, कानपुर, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, झॉसी, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर तथा 02 विश्वविद्याालयों. के0जी0एम0यू0, उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई ;इटावा एवं डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ कुल 15 स्थानों पर 09 से 12 अगस्त 2017 तक  कराया जायेगा। उन्होने बताया कि सिक्योरिटी मनी को जमा करने के सम्बन्ध में द्वितीय राउन्ड में विभिन्न कालेजों व महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण के प्रस्ताव के क्रम में संशोधन किया गया है। प्रथम चक्र में निजी क्षेत्र के एम0बी0बी0एस0 की  2550 सीटों के सापेक्ष 2530 सीटों पर आवंटन की कार्यवाही हुयी, परन्तु केवल 153 सीटों पर अभ्यर्थियों ने एलॉटमेन्ट लेटर डाउनलोड किया, जोकि आवंटन के सापेक्ष केवल 06 प्रतिशत था। इसी प्रकार निजी क्षेत्र के बी0डी0एस0 की 2200 सीटों के सापेक्ष 2120 सीटों पर आवंटन किया गया जिसके सापेक्ष केवल 254 सीटों पर अभ्यर्थियों ने एलॉटमेन्ट लेटर डाउनलोड किया गया, जोकि आवंटन के सापेक्ष केवल लगभग 12 प्रतिशत था। उनहोंने बताया कि उपर्युक्त तथ्यात्मक स्थिति के परिप्रेक्ष्य में महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण के प्रस्ताव के क्रम में यह निर्णय लिया गया है कि द्वितीय राउन्ड की काउन्सिलिंग में च्वाइस लाकिंग से पूर्व सम्बन्धित अभ्यर्थियों द्वारा सिक्योरिटी मनी 2ण्00 लाख रुपये दो लाख रुपये जमा किया जाना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply