बस्ती , प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह द्वारा आज मण्डलायुक्त सभाागार मंे विकास कार्यो की समीक्षा की गयी। इस बैठक में विकास का संक्षिप्त रूपरेखा मुख्य विकास अधिकारी श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा जिलाधिकारी श्री अरविन्द कुमार सिंह ने जनपद में मंत्री का स्वागत किया तथा उनके साथ विभिन्न भ्रमण कार्यक्रमों में भी उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने अपने समीक्षा के मुख्य बिन्दुओं बाढ, निर्माण कार्य एवं विकास कार्यो पर तथा कृषि ऋण मोचन योजना, बिजली, स्वास्थ्य, साफ-सफाई एवं प्रधानमंत्री आवास आदि चचा मुख्य बिन्दु थ। विधायको द्वारा बाढ खण्ड के कार्यो की शिकायत की गयी जिस पर मंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी एक अधिकारी या अधिकारियों के टीम के माध्यम से इस पर नजर रखंे, जिससे की गुणवत्तायुक्त एवं समय स ेकार्य हो तथा इसकी टेण्डर प्रक्रिया को मुख्य विकास अधिकारी जाॅच करे। सिचाई विभाग द्वारा किसानों को मुआवजा वितरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये है। प्रधानमंत्री आवास योजना में नगर पंचायत क्षेत्र में 460 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 10476 आवासों का लक्ष्य है, जिसमें अभी तक 9895 आवासों के लिए प्रथम किस्त जारी कर दिया गया है। आवासों के आवंटन में सुविधा शुल्क की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मंत्री ने कहा कि इसकी जाॅच किया जाय तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किया जाय एवं आपात्र व्यक्तियेां को किसी भी दशा में चयनित न किया जाय तथा लाभार्थियों की सूची ग्राम सभा में सार्वजनिक स्थानों पर लिखवा दिया जाय। इसी प्रकार आपात्र राशन कार्ड धारको का भी जाॅच करने का निर्देश दिये। खराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल परिवर्तित करने एवं जिन लोगो को विद्युत कनेक्शन का स्वीकृति किया गया है उनका कैम्प लगाकर उनके आवासों को विद्युत से जोड़ने की कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। नगर पालिका, चिकित्सा विभाग, पंचायत विभाग को समन्वय से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में फाॅगिंग करने की कार्यवाही रोस्टर के अनुसार करने का निर्देश भी दिया गया। जिला भाजपा के अध्यक्ष पवन कसौधन ने कसौधन समाज के अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र तहसील/जिला प्रशासन द्वारा न बनाये जाने का मामला उठाया, जिस पर मंत्री ने जल्द से जल्द नियमानुसार कार्यवाही करने का संबंधितो का निर्देश दिया। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा के अतिरिक्त, विधायक सर्वश्री दयाराम चैधरी, चन्द्र प्रकाश शुक्ल, संजय प्रताप जायसवाल, रवि सोनकर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एंव संबंधित विभागो के अभियन्ता आदि उपस्थित रहें।