Breaking News

प्रत्येक घर में हो अपना शौचालय का दिया नारा

बस्ती । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत बुधवार को जिला मुख्यालय के साथ ही जनपद के सभी विकास खण्डों में जागरूकता रैली, शपथ दिलाने के साथ ही अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। 
जिला पंचायत राज अधिकारी गोपाल जी ओझा ने बस्ती सदर विकास खण्ड परिसर से हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। कहा कि गंदगी, प्रदूषित जल, खुले में शौच आदि के कारण अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियां फैल रही है। प्रत्येक घर में अपना शौचालय और उसका उपयोग हो इसके लिये गांव-गांव जाकर सबको जागरूक करना होगा। सफाईकर्मी स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की सफलता के लिये जुट जाय और लोगांे को जागरूक करें कि वे अपना शौचालय अवश्य बनवाये।
बस्ती सदर, कप्तानगंज, बहादुरपुर, कुदरहा, विक्रमजोत, रामनगर, सल्टौआ गोपालपुर, साऊंघाट, दुबौलिया, गौर, रूधौली, बनकटी, परशुरामपुर, हर्रैया, शुभमनगर विकास खण्डों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। 
सहायक विकास अधिकारी पंचायत अरूणेश पाल, गिरजेश श्रीवास्तव, वृजेश त्रिपाठी, प्रदीप श्रीवास्तव, राम प्रकाश पाण्डेय, जिला समन्वयक राजा शेर सिंह, विष्णुदेव तिवारी, जिला प्रेरक सुमन्त, खण्ड प्रेरक अमित के साथ ही बड़ी संख्या में विभागीय      अधिकारियों, कर्मचारियों और सामाजिक संगठनों, ग्राम प्रधान आदि ने जागरूकता रैली में सहयोग किया। 
उ.प्र. ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय ने कप्तानगंज के प्राथमिक विद्यालय सर्रैया मिश्र में छात्रों को स्वच्छता का संदेश और शपथ दिलातेे हुये उन्हें प्रत्येक घर में शौचालय के महत्व से परिचित कराया। 
उ.प्र. ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय, संरक्षक महेन्द्र चौहान, मण्डल अध्यक्ष राम सहाय यादव, असलम अंसारी, जयराम यादव, प्रदीप कुमार, मंजू देवी, रेखा देवी, ऊषा, तुलसीराम, हरिश्चन्द्र, सोमईराम आजाद, राघव प्रसाद, महेश चौधरी, शिव कुमार यादव, अनिल श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, जंग बहादुर, मुकेश यादव, प्रदीप कुमार, लाल जी निषाद, असलम अंसारी, राजेश कुमार के साथ ही बड़ी संख्या में सफाईकर्मियों ने जागरूकता रैली में योगदान दिया। 

Leave a Reply