बस्ती प्रमुख सचिव, महिला कल्याण, वन एवं पर्यावरण विभाग श्रीमती रेणुका कुमार ने जनपद के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज रूधौली तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनवाई करते हुए उपस्थित जनपद एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों को प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए पूरे ईमानदारी के साथ जनहित से संबंधित कार्यो को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पन्न करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई करते हुए प्रमुख सचिव श्रीमती कुमार ने एक-एक फरियादियों से रूबरू होकर शिकयती प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उनसे समस्या/शिकायत के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी को अविलम्ब कार्यवाही करते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के सुनवाई के दौरान फरियादियों द्वारा ग्रामीण इलाको में निर्देश के बावजूद संड़को को गढ्ढामुक्त न किए जाने, जमीन की पैमाइश, जल निकासी की समस्या, गाॅवों में गंदगी की समस्या आदि से संबंधित शिकायतो को बेहतद गम्भीरता से लेते हुए श्रीमती कुमार ने जिला पंचायत राज अधिकारी, ईओ नगर पालिका, अधिकाशी अधिकारी लोक निर्माण विभाग को उनके विभाग से संबंधित कार्यो को तत्काल पूर्ण करातेे हुए इसकी सूचना से फरियादियों को भी अवगत कराने के निर्देश दिये। मुडियार गाॅव निवासी एक महिला फरियादी से पूछ-ताछ के दौरान बताया गया कि पिछले तीन बार से लगातार जमीन की पैमाइस से संबंधित प्रार्थना पत्र देने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही न किए जाने के विषय पर नाराजगी व्यक्त करते हुए श्रीमती कुमार ने उप जिला अधिकारी रूधौली श्री सुरेश चन्द्र शर्मा को तत्काल जमीन की पैमाइस कराते हुए कब्जा दिलाने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता श्री मुरली ने बताया कि रूधौली से बखिरा मार्ग पर 11 किमी0 सड़क छतिग्रस्त होने के कारण आवागमन बाधित है। इस पर श्रीमती कुमार ने अधिशाषी अधिकारी पीडब्ल्यूडी एवं ईओ नगर पालिका को इसे तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिये।
रूधौली के विधायक श्री संजय प्रताप जायसवाल जिलाधिकारी श्री अरविन्द कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा, अपर जिलाधिकारी श्री भगवान शरण, मुख्य विकास अधिकारी श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री जेएलएम कुशवाहा, परियोजना निदेशक श्री आरपी सिंह, अर्थ एंव संख्या अधिकारी श्री आरएस पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी श्री सतीश चन्द्र पाठक सहित जनपद एवं तहसील के विभिन्न विभागो से संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों की मौजूदगी में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 83 विभिन्न मामलों से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 06 शिकायती पत्रों का तत्काल निस्तारण करा दिया गया, शेष का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। सुनवाई करते हुए प्रमुख सचिव ने पूरे जनपद में साफ-सफाई एवं आवश्यकतानुसार दवाओं के झिडकाव हेतु विशेष रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया।
प्रमुख सचिव श्रीमती कुमार जनपद मुख्यालय से रूधौली तहसील जाते समय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया, उन्होने चिकित्सालय के इमरजन्सी वार्ड, चिल्डेªन वार्ड, आईसीयू का गहन निरीक्षण करते हुए चिकित्सालय में नियमित साफ-सफाई व्यवस्था चुस्त रखने के निर्देश दिये।