लखनऊ
बसपा सुप्रीमो मायावती ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट द्वारा दो साध्वियों के यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा के लिए प्रदेश की मनोहरलाल खट्टर सरकार को दोषी मानते हुए तत्काल बर्खास्तगी की मांग की है. एक प्रेस रिलीज जारी कर मायावती ने कहा कि हरियाणा में भड़की हिंसा बीजेपी सरकार की जबरदस्त लापरवाही और उसकी लिप्तता को बयान कर रही है. जिसकी वजह से भारी जान-माल की हानि और राष्ट्रीय क्षति पहुंची है. इसके लिए मनोहरलाल खट्टर सरकार को अविलंब बर्खास्त किया जाए. मायावती ने कहा कि वोट की राजनीति के लिए बीजेपी सरकार ने जिस तरह से डेरा समर्थकों के सामने समर्पण किया उसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. कल हुए हिंसा में मारे गए 30 लोगों के प्रति दुख व्यक्त करते हुए मायावती ने कहा कि हाईकोर्ट के सख्त और स्पष्ट निर्देश के बाद भी कानून और संविधान की जिम्मेदारी निभाने में जबरदस्त तौर पर विफल रहने वाली ऐसी सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए. लेकिन ये शर्मनाक है कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व इस प्रकार के गंभीर मामले में भी गैर-जवाबदेह और लापरवाह बना हुआ है.