दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने सोमवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म के मामले में सुनाई गई सजा का स्वागत किया और साथ ही कहा कि इस मामले में मौत की सजा भी कम होती। मालीवाल ने ट्वीट किया, “अंतत: उसे उसके अपराधों की सजा मिली।
हालांकि उसका अपराध इतना जघन्य था कि इसमें मौत की सजा भी कम होती।” केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने सोमवार को रोहतक के सुनारिया जिला जेल के पुस्तकालय में बनाई गई अदालत में डेरा प्रमुख राम रहीम को अपनी दो शिष्याओं के साथ दुष्कर्म करने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में 20 साल जेल की सजा सुनाई है।
बीते शुक्रवार को अदालत ने डेरा प्रमुख को मामले में दोषी करार दिया था, जिसके बाद से ही राम रहीम को सुनारिया जिला जेल में रखा गया है।