कानपुर
संक्रामक बीमारियों के साथ स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर प्रेम सिंह सहित सात लोगों के स्वाइन फ्लू में आने की पुष्टि की गई है। प्रोफेसर का इलाज एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। इतने लोगों के एक साथ स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में मरीजों को अस्पताल के विशेष वार्ड में इलाज शुरू कर दिया गया है। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे है। हालांकि की बीमार प्रोफेसर की ओर से स्वाइन फ्लू की पुष्टि को लेकर कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य खराब होने की बात जरूर कही। आपको बता दें कि अब तक 34 लोगें में स्वाइन फ्लू के सैम्पल प्राजीटिव आये हैं जिनमें बीमारी के चलते मौत सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि सूत्रों के अनुसार यह संख्या 14 बताई जा रही है।14 लोगों की हो चुकी है। अब तक दो दर्जन से अधिक मरीजों का इलाज किया जा चुका है।