Breaking News

यूपी में उद्योग अनुकूल माहौल: सीएम योगी

लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में निवेश को लेकर कहा कि राज्य में अब नई नीति के तहत ऑनलाइन सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है, जिसकी निगरानी मुख्यमंत्री कार्यालय से की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उप्र में उद्योग अनुकूल माहौल तैयार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) की नेशनल काउंसिल बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने नई औद्योगिक नीति बनाई है। उसमें बेस्ट प्रैक्टिसेज को शामिल करते हुए निवेश को रोजगार सृजन से जोड़ा गया है। योगी ने कहा कि 2022 तक हमें उप्र में युवाओं को स्वरोजगार, किसानों की पैदावार का उचित मूल्य और व्यापारियों को काम करने का सुरक्षित माहौल देना है। योगी ने सीआईआई की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान देश भर से आए प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने इसके बाद अपनी सरकार की कई उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने माहौल में बदलाव की बात की और कहा कि सरकार बने अभी महज पांच महीने ही हुए हैं, लेकिन निवेश अनुकूल माहौल बनाने के लिए तमाम प्रभावी कदम उठाए गए हैं। योगी ने कहा कि इसके अलावा उड्डयन नीति के तहत हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए प्रदेश में घरेलू उड़ान पर भी जोर दिया गया है।

Leave a Reply