केंद्र ने पत्रकार हत्या के मामले में रिपोर्ट तलब की

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कर्नाटक सरकार से वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या के मामले में कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट मांगी है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, “गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ पत्रकार गौर लंकेश की हत्या मामले में कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट मांगी है।”

गौरी की मंगलवार रात बेंगलुरु में उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह लोकप्रिय कन्नड़ टैबलॉयड ‘लंकेश पत्रिके’ की संपादक थीं। कर्नाटक सरकार ने बुधवार को कहा कि एक विशेष जांच टीम गौरी की हत्या की जांच करेगी। इस हत्या को लेकर राज्यभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

Leave a Reply