Breaking News

केंद्र ने पत्रकार हत्या के मामले में रिपोर्ट तलब की

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कर्नाटक सरकार से वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या के मामले में कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट मांगी है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, “गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ पत्रकार गौर लंकेश की हत्या मामले में कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट मांगी है।”

गौरी की मंगलवार रात बेंगलुरु में उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह लोकप्रिय कन्नड़ टैबलॉयड ‘लंकेश पत्रिके’ की संपादक थीं। कर्नाटक सरकार ने बुधवार को कहा कि एक विशेष जांच टीम गौरी की हत्या की जांच करेगी। इस हत्या को लेकर राज्यभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

Leave a Reply