टेरर फंडिंग: एनआईए ने श्रीनगर में 11 और दिल्ली में 5 स्थानों पर छापेमारी की

नई दिल्ली

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए लगातार कार्रवाई कर रही है। एनआईए ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को दिल्ली और श्रीनगर में छापेमारी की है। साथ ही सर्च ऑपरेशन चलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए ने बुधवार सुबह श्रीनगर में 11 स्थानों पर और दिल्ली में 5 स्थानों पर छापेमारी की है। जिन लोगों के घरों पर छापेमारी की जा रही है उनमें कुछ कारोबारी हैं और कुछ हवाला कारोबारी भी हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआई ने श्रीनगर में यह छापेमारी बशीर अहमद कालू, शौकत अहमद कालू, अब्दुल राशिद भट्ट, इकबाल वानी, सैयद खान, इमरान कौसा, कौसा एंड संस के ठिकानों पर की गई है। ज्ञातव्य है कि टेरर फंडिंग मामले में एनआईए कई अलगाववादी नेताओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। वहीं इससे पहले भी एनआईए ने इस मामले में जम्मू कश्मीर में 12 जगहों पर छापेमारी की थी। एनआईए का कहना है कि इन व्यापारियों और हवाला कारोबारियों को रिश्ता कई अलगाववादी नेताओं से है।

ज्ञातव्य है कि टेरर फंडिंग मामले में एनआईए कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं इस मामले में गिरफ्तार किए गए कारोबारी जहूर वताली ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। ज्ञातव्य है कि राजनीतिक पार्टियों से लेकर अलगाववादी नेताओं तक पहुंच रखने वाले कारोबारी जहूर वताली को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply