कानपुर। शास्त्री नगर इलाके में दिवाली पर्व पर यूपी कांग्रेस कमेटी ने एकता की मिशाल पेश की। हिन्दू-मुस्लिम, सिख-ईसाई ने एक साथ मिलकर मनाया दीप जलाए। इस दौरान पूर्व कोयला मंत्री प्रकाश जायसवाल भी मौजूद रहे। तिरंगे वाले घड़ों में दीप को रखकर जलाया गया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा की यह त्योहार आपसी सदभावना के दीप राष्ट्रिय एकता को रोशनी देने का काम करेगा। जिससे राष्ट्र में विकास का रास्ता प्रशस्त होगा। अयोध्या में अरबो रु. खर्च कर जिस तरह दिवाली मनाई गई है, उससे बेहतर तरीके से यहां पर मनाई गई है। इस पर्व का संदेश हर सरकार ने इससे ज्यादा बेहतर दिया है। राम मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए कहा- ”उनके पास एक ही औजार है और एक ही हथियार। जब देखते है कि जमीन खिसक रही है तो इस तरह के मुद्दों को ले आते हैं।”