नई दिल्ली
टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में आरोपी इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक को मलेशिया से भारत लाने की कार्रवाई तेज हो गई है। मलेशिया ने भी जाकिर नाईक के प्रत्यर्पण की दिशा में सकारात्मक संकेत दिए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज कहा है कि मामले में अंतरविभागीय बातचीत जारी है। जल्द ही मलेशिया से नाइक के प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया जाएगा। बता दें कि मलेशिया के अखबारों में प्रकाशित खबरों की मानें तो वहां की सरकार ने कहा है कि अगर भारत सरकार की तरफ से अनुरोध आता है तो वो इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक को भारत को सौंप देंगे। नाइक पर भारत में टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एनआईए ने चार्जशीट दायर की हुई है।
विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते 13 नवंबर, 2017 को मनीला (फिलीपींस) के दौरे पर होंगे। मनीला में होने वाले आसियान और ईस्ट एशिया सम्मेलन में पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मुलाकात भी लगभग तय है। बता दें कि डोकलाम विवाद के बाद पहली बार दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय बैठक है। राष्ट्रपति चिनफिंग के अलावा यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी पीएम मोदी की मुलाकात होगी।