Breaking News

वीरभद्र सिंह का दावा: कांग्रेस फिर से बनाएगी प्रदेश में सरकार

शिमला
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दावा जताया है कि कांग्रेस फिर से प्रदेश में सरकार बनाएगी। उन्होंने विपक्षी दल भाजपा पर भी करारा तंज कसते हुए कहा कि जो गरजते हैं, वे बरसते नहीं। वह रविवार को शिमला ग्रामीण हलके के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे। यह बैठक युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने बुलाई थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शिमला ग्रामीण को निजी परिवार करार दिया। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ही जीतेगी। शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पांच साल में अभूतपूर्व विकास हुआ है। वीरभद्र ने कहा कि उनके लिए पूरा हिमाचल एक परिवार है, लेकिन शिमला ग्रामीण उनका निजी परिवार है। वहीं शिमला ग्रामीण हलके से कांग्रेस उम्मीदवार व युकां अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह चुनाव हर उस व्यक्ति था, जिसे विकास में विश्वास है।
आने वाले समय में क्षेत्र में विकास को और गति दी जाएगी । चुनाव में शिमला ग्रामीण हलके में कांग्रेस की क्या स्थिति रही होगी, इसका आकलन किया गया। वीरभद्र की मौजूदगी में पोलिंग बूथ के कर्ताधर्ताओं ने फीडबैक दिया। पूर्व विधायक सोहन लाल ने कहा कि सभी जोन में पार्टी ने पूरी ताकत के साथ काम किया है। बैठक में पूर्व विधायक चिरंजी लाल कश्यप, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव प्रदीप वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रशेखर समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply