Breaking News

राबड़ी देवी का हमला, कहा- SC की फटकार के बाद ही कदम आगे बढ़ाती है नीतीश सरकार

पटना
सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की सुनवाई करते हुए मंगलवार को बिहार सरकार को फटकार लगाई है। इसके चलते विपक्ष के द्वारा नीतीश सरकार पर करारा तंज कसा जा रहा है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सरकार को लताड़ा ना जाए तो नीतीश सरकार एक भी कदम आगे नहीं बढ़ा सकती।
राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार का काम सुप्रीम कोर्ट कर रही है। कोर्ट की फटकार के कारण ही आज पूर्व मंत्री मंजू वर्मा जेल में हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री को भगाने में सरकार का ही हाथ था। राज्य सरकार के द्वारा इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। साथ ही राबड़ी देवी ने सुप्रीम कोर्ट को शेल्टर होम मामले पर सरकार को फटकार लगाने के लिए बधाई भी दी।
इससे पहले बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल हुईं राबड़ी देवी ने राज्य की बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट को कई मामलों में हस्तक्षेप करना पड़ रहा है।

Leave a Reply