बस्ती । बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी ने साऊंघाट विकास खण्ड क्षेत्र के दसौती में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया। उन्होने यह भी पूंछा कि राशन मिल रहा है या नहीं। विधायक ने आवास, शौचालय आदि योजनाओं की भी जानकारी ग्रामीणों से लिया। कहा कि केन्द्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और किसानों के उत्थान के लिये संकल्पित है। योजनाओं के क्रियान्वयन में मनमानी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इसी क्रम में विधायक दयाराम चौधरी ने कमल संदेश पद यात्रा की कड़ी में साऊंघाट मण्डल के परसाहज्जाम, बढईपुरवा, मलिकपुरवा, बैरिहवा, पिपरहवा, भागीरथी पुरवा, पड़वाडीह, नरियांव और बस्ती शहर के पुराना डाकखाना क्षेत्र में घर-घर जाकर सघन सम्पर्क किया और भारतीय जनता पार्टी के नीति, कार्यक्रमों की जानकारी दिया।
चौपाल और पद यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्रनाथ तिवारी, दिवाकर मिश्र, रविन्द्र गौतम, कीर्तिवर्धन सिंह, अनिल कुमार त्रिपाठी, गोपेश पाल, अजय सिंह गौतम, अमरेश पाण्डेय, राजन मिश्रा, धर्मराज गुप्ता, शैलेन्द्रराना, टिड्डू चौधरी, भाष्कर त्रिपाठी, श्याम भवन चौधरी, धर्मराज मौर्य, जगदम्बा चौधरी, ओम प्रकाश ठाकुर, पंकज दूबे, अनिल कुमार पाण्डेय, हिमांशु पाल ‘गोलू’ के साथ ही पार्टी के अनेक नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे।