Breaking News

गुरु गोरखनाथ की पावन धरती पर आना गर्व की बात : सुखविंदर सिंह

रवि प्रकाश गुप्ता
गोरखपुर। बॉलीवुड के मशहूर गायक सुखविंदर सिंह की नई पीढ़ी को सलाह है कि वह सोच समझ कर तरीके से संगीत के क्षेत्र में उतरे उन्होंने कहा कि दिखावे जो मुकाम को हासिल नहीं किया जा सकता इसके लिए समर्पण की सख्त जरूरत है संयोजन किसी भी कलाकार को उसके मुकाम तक आसानी से पहुंचा सकता है गोरखपुर महोत्सव में अपनी संगीत पर जनता का भरपूर मजा करने गुरुवार को शहर में पहुंचे सुखविंदर सिंह ने हमारे संवाददाता से विशेष चर्चा में बताया कि हर इंसान किसी न किसी रूप में संगीत से जुड़ा हुआ है यदि किसी भी व्यक्ति को संगीत की समझ है तो कोई भी बाधा उसे आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती उसे पूरे आत्मविश्वास के साथ संगीत को अपने जिंदगी का अहम हिस्सा बनाना होगा और यह भी कहा सरलता से ही सफलता की आधारशिला तैयार होती है शुक्रवार को बॉलीवुड नाईट की चर्चा छेडते ही सुखविंदर जी ने कहा गोरखपुरवासियों का भरपुर मनोरंजन करूंगा और इस शाम को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
 शिव अवतारी बाबा गोरखनाथ की धरती पर पहली बार आया हूं मैं अपने मशहूर गीतों से लोगों का दिल जीत कर ही जाऊंगा। गोरखपुर के मंच से वाकया विशेष करेंगे फिर बोलते हुए कहा कि गोरखपुर में कुछ नया करने का इरादा है फिल्म जीरो का गीत “कसम से जियरा चकनाचूर है इश्कबाजी,कर हर मैदान फतह, चक दे इंडिया जय हो जैसे मशहूर गीत महोत्सव के मंच से गाएंगे।

Leave a Reply