बस्ती । युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानन्द के जयन्ती अवसर पर सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब के पदाधिकारियों, सदस्यों ने शनिवार को अध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव ‘आदर्श’ के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर बस्ती शहर में स्वामी विवेकानन्द जी के प्रतिमा स्थापित करने की मांग किया।
ज्ञापन सौंपते हुये क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने कहा कि बस्ती शहर में किसी भी प्रमुख चौराहे पर स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा स्थापित कराया जाना आवश्यक है जिससे लोग प्रेरणा ले सके। स्वामी जी की प्रतिमा न होने के कारण आस्थावान जयंती व पुण्य तिथि पर माल्यार्पण तक से वंचित हो जाते हैं।
स्वामी विवेकानन्द जी के प्रतिमा स्थापना की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते समय क्लब के अनूप खरे, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, पंकज गोस्वामी, मोहम्मद इस्माइल, अविनाश श्रीवास्तव, मो. अफजल, दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण मुरारी, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, के साथ ही क्लब के अनेक पदाधिकारी, सदस्य शामिल रहे।
इसके पूर्व क्लब पदाधिकारियों ने ब्लाक रोड़ स्थित शिविर कार्यालय पर स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये उन्हें नमन् किया। कहा कि स्वामी जी ने देश को ऐसे समय में अपने विचारों से जाग्रत किया जब हम अनेकानेक संकटों से घिरे थे। पदाधिकारियों के साथ ही भाजपा नेता राजेन्द्रनाथ तिवारी, परमेश्वर शुक्ल ‘पप्पू’ अशोक श्रीवास्तव, अतुल चित्रगुप्त, सत्येन्द्र विश्वकर्मा आदि ने स्वामी जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला।