Breaking News

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 21 को गिरफ्तारी देंगे शिक्षक

बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार  को शिक्षक भवन पर संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 
बैठक को सम्बोधित करते हुये उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि पुरानी पेंशन नीति बहाली की मांग को लेकर पूरी ताकत से जुट जाने की जरूरत है। अभी न जागे तो देर हो जायेगी। बताया कि संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के संयोजन में आन्दोलन की रूप रेखा में प्रदेश नेतृत्व ने परिवर्तन कर दिया है। गिरफ्तारी पखवारे के स्थान पर 5 निर्धारित तिथियों में 21, 24, 28, 31 जनवरी और 5 फरवरी को शिक्षक, कर्मचारी प्रतिदिन जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर एकत्र होकर मांगो केे समर्थन में सभाकर जुलूस के रूप में  जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर गिरफ्तारी देंगे। इसके बाद भी मांगे न मानी गई तो 18 फरवरी को राजधानी लखनऊ में सम्पूर्ण प्रदेश के शिक्षक, कर्मचारी सामूहिक गिरफ्तारी देंगे। 
संघ की बैठक में बैठक में  राघवेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, शैल शुक्ल, अभय यादव, इन्द्रसेन मिश्र, महेश कुमार, कुसुम लता श्रीवास्तव, प्रेमलता सिंह, रीता शुक्ल, सन्तोष शुक्ल, उमेश सिंह, गुरूलाल, शमशुल, राजेश कुमार चौधरी, दिवाकर सिंह, चन्द्रभान चौरसिया, ओम प्रकाश पाण्डेय, मो. खालिद, त्रिलोकीनाथ, विनय कुमार, दीपक चौधरी, राहुल उपाध्याय, सुरेन्द्रनाथ पाठक, सुनील वर्मा, विजय वर्मा, सिद्धार्थ मौर्य, अभिषेक उपाध्याय, देवेन्द्र वर्मा, ओम प्रकाश, मो0 वसीम, बब्बन पाण्डेय, विजय चौधरी, प्रमोद पासवान के साथ ही अनेक शिक्षक एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे। 

Leave a Reply