Breaking News

“युवा ही राष्ट्र की शक्ति”: इंजीनियर ए एन त्रिपाठी

 गोरखपुर ! किसान इंटरमीडिएट कॉलेज आभुराम, तुर्कवालिया , गोरखपुर के सभागार में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में  मनाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर ए एन त्रिपाठी ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेनेें की सलाह दी और कहा कि” युवा ही राष्ट्र की सच्ची शक्ति होते हैं” युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और तब तक संघर्ष करना चाहिए जब तक वह अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर ले।इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के शिक्षक श्री पन्नेलाल लाल गुप्ता जी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि स्वामी विवेकानंद जैसे महान व्यक्तित्व सदैव हमारी प्रेरणा और ऊर्जा बनकर मार्गदर्शन करते हैं इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी  के  चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रज्वलन के द्वारा हुई । इसके पूर्व छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, भजन तथा देश भक्ति गीतों की  प्रस्तुति दी जिसमे रुकमणी, मांडवी , रोशनी  व नीतू इत्यादि की प्रस्तुतियां सराही गयी।इसके बाद विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री दीनानाथ यादव जी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन व कार्यो के बारे में विस्तार से बताया व स्वामी जी के शिकागो भाषण के बारे में विस्तार से बताया ।
इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के शिक्षक  व कार्यक्रम के संचालक डॉ शोभित श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद के वेदांत दर्शन “जोग संजोग ” को वृस्तृत तरीके से  समझाया व छात्र-छात्राओं से उनके विचारों से प्रेरणा लेने की सलाह दी कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री डीएन त्रिपाठी जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक आरके शुक्ला, एचआर पाठक, ए पी सिंह ,शेषनाथ तिवारी ,राधेश्याम राय संजय पांडे राहुल त्रिपाठी ,जितेंद्र यादव, छोटे लाल पांडे, अमर नाथ त्रिपाठी अमरनाथ  गोंड, झकरी प्रसाद,व  गंगा प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply