शुरुआती कारोबार में रुपया 23 पैसे टूटकर 74.98 प्रति डॉलर पर

मुंबई
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 23 पैसे टूटकर 74.98 प्रति डॉलर पर खुला। घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट तथा अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से रुपये की धारणा कमजोर हुई। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से रुपये को समर्थन मिला। वहीं मजबूत डॉलर, शेयरों में गिरावट तथा कोविड-19 के मामले बढ़ने से रुपये की धारणा प्रभावित हुई। रुपया 74.94 प्रति डॉलर पर कमजोर खुलने के बाद और नीचे गया। बाद में यह 23 पैसे की गिरावट के साथ 74.98 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। बृहस्पतिवार को रुपया 74.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply