दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.70 करोड़ के करीब अब तक कुल 6.65 लाख से अधिक लोगों की मौत

वॉशिंगटन
कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 1.70 करोड़ के पास पहुंच गयी है, अब तक कुल 6.65 लाख से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में छठे स्थान पर है।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16957763 हो गयी है जबकि अब तक इस महामारी के कारण 665581 लोगों ने जान गंवाई है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 4424806 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 150683 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 2552265 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 90134 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में पिछले 26 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 52123 नये मामले दर्ज किये गये हैं और संक्रमितों की संख्या अब 1583792 हो गयी है। अब तक कुल 1020582 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 34968 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। देश में इस समय कोरोना के 528242 सक्रिय मामले हैं। रूस कोविड-19 संक्रमित मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 827509 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 13650 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 471123 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7497 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मेक्सिको में कोरोना से अब तक 408449 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 45361 लोगों की मौत हुई है। पेरू में भी लगातार हालात खराब होते जा रहे है। यहां संक्रमितों की संख्या 395005 हो गई तथा 18612 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले चिली अब आठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 351575 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 9278 है। ब्रिटेन संक्रमण के मामले में नौवें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 303058 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 46046 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 298090 हो गई है और 16343 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 282641 है जबकि 28,441 लोगों की मौत हो चुकी है।पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 276288 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5892 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 272590 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2816 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोलंबिया में इससे अब तक 267385 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9074 लोगों की मृत्यु हुई है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 246776 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 351239 लोगों की मौत हुई है। वहीं बंगलादेश में 232194 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 3035 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 228924 हो गयी है और 5659 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 221077 हैं और 30,226 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में 208546 लोग संक्रमित हुए हैं और 9135 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9833, कनाडा में 8962, नीदरलैंड में 6166, स्वीडन में 5730, इक्वाडोर में 5623, इंडोनेशिया में 4975, मिस्र में 4728, चीन में 4658, इराक में 4603, अर्जेंटीना में 3288, बोलीविया में 2808, रोमानिया में 2269, स्विट्जरलैंड में 19789, फिलीपींस में 1962, ग्वाटेमाला में 1835,आयरलैंड में 1764, पुर्तगाल में 1725, पोलैंड 1694, यूक्रेन में 1673, पनामा 1374, किर्गिजस्तान 1347 और अफगानिस्तान 1271 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply