Breaking News

मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी-2 की मौत,10 दिन में दूसरे बाघ की जान गई

कोटा । वन्यजीव प्रेमियों के लिए सोमवार दुखद समाचार के साथ शुरू हुआ। मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी-2 की सोमवार को मौत हो गई। इससे हाड़ौती के पर्यटन और जंगल सफारी को यह दोहरा झटका है।

उपवन संरक्षण मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व टी मोहनराज ने बताया कि बाघिन एमटी-2 चोटिल थी या नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। अचानक उसकी मौत की सूचना मिली है। उसका पोस्टमार्टम दरा गेस्ट हाउस में करवाया जाएगा। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

बता दें कि बाघिन एमटी-2 ने हाल ही में दो शावकों को जन्म दिया था। जिनमें से वन विभाग को एक शावक तो नजर आ  रहा है, जबकि दूसरे शावक की साइटिंग अभी तक नहीं हुई है। ऐसे में दूसरे शावक के बारे में भी अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। दूसरे शावक को वन कर्मी ढूंढ रहे हैं।

बाघिन एमटी-2 के दो शावकों को जन्म के बाद टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ने से वन विभाग के साथ वन्यजीव प्रेमी खुश थे। लेकिन 10 दिन में लगातार दो बाघों की मौत से वन विभाग और वन्यजीव प्रेमियों को झटका लगा है। कुछ दिन पहले ही बाघ एमटी-3 की मौत हुई थी।

Leave a Reply