प्रधानमंत्री मोदी ने राममंदिर की आधारशिला रखी, पूजा सम्पन्न हुई

लखनऊ
राम भक्तों ने रामजन्मभूमि पर जिस भव्य राम मंदिर का सपना देखा था, वो आज पूरा हो गया है। पूरे देश ही नहीं विदेशों की भी आज राम धुन सुनाई दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राममंदिर की आधारशिला रख दी है। पूजा सम्पन्न हो गई है। जानकारी के लिए बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या पहुंचकर पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की, उसके बाद रामलला के दर्शन किए। इससे पहले सीएम योगी और राज्यपाल ने पीएम मोदी का स्वागत किया है। वहीं, राम मंदिर पूजन लिए अयोध्या सज-धजकर तैयार है। भगवान रामलला को रत्न जड़ित हरे रंग के वस्त्र पहनाकर तैयार किया गया है। अयोध्या में हर तरफ उल्लास नजर आ रहा है। लोग सड़कों पर उतर आए हैं। रामभक्त सड़कों पर कीर्तन और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे हैं।

Leave a Reply