कोलकाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राम मंदिर के लिए भूमि पूजन करेंगे। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, आपस में हैं भाई-भाई। उन्होंने कहा कि हमारे देश ने हमेशा विविधता में एकता की सदियों पुरानी विरासत को बरकरार रखा है।
ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, आपस में हैं भाई-भाई। मेरा भारत महान। महान हमारा हिंदुस्तान। हमारे देश ने हमेशा विविधता में एकता की सदियों पुरानी विरासत को बरकरार रखा है और हमें इसे अपनी आखिरी सांस तक संरक्षित रखना चाहिए।’
प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में आज 12 बजकर 15 मिनट और 15 सेकंड पर राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। खास बात यह है कि भगवान श्रीराम ने अभिजित मुहूर्त में जन्म लिया था और उसी मुहूर्त में आज मंदिर के लिए भूमि पूजन होने जा रहा है। राज्यपाल आनंदी बेन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख भागवत समेत कई विशिष्ट हस्तियां इसकी साक्षी बनेंगी।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘आज अयोध्या जी में भगवान रामलला के मंदिर का ‘शिलान्यास’ वेद द्वारा स्थापित ज्योतिष शास्त्र की स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है, हे प्रभु हमें क्षमा करना। यह निर्माण निर्विघ्न रूप से पूरा हो यही हमारी आप से प्रार्थना है। जय सिया राम।’ अपने ट्वीट के साथ उन्होंने राम मंदिर निर्माण मुहूर्त हैशटैग का इस्तेमाल किया।