नई दिल्ली
देश में रोजाना 50 हजार से भी ज्यादा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के केस आ रहे हैं। देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले एक बड़ी चिंता का कारण बन रहे हैं हालांकि इन सबके बीच जो राहत की बात है वो यह कि रिकवरी रेट में भी काफी इजाफा हुआ है। देश में पिछले 24 घंटे में 62,064 नए मामले सामने आए हैं और एक ही दिन में कोरोना से 1,007 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना के कुल केस 22 लाख के पार चले गए गए हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2215,075 तक पहुंच गई है जबकि मरने वालों की संख्या 44,386 तक पहुंच गई है। देश में 6,34,945 कोरोना के एक्टिव केस हैं जबकि 15,35,744 लोगों ने वायरस से जंग जीत ली है और ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।