Breaking News

लखनऊ:संजय सिंह ने भाजपा पर दलित विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया

लखनऊ। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने लगातार दूसरे दिन भाजपा पर दलित विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुझ पर मुकदमा दिल्ली में किया है, जिससे मेरी बात उत्तर प्रदेश के दलितों तक न पहुंच सके। मैं घर-घर जा कर दलितों को मंदिर जाने के अधिकार के लिए एकजुट करूंगा और भाजपा की छलने वाली नीतियों को जनता के बीच लेकर जाऊंगा। श्री सिंह रविवार को लखनऊ में पत्रकारों से बात कर रहे थे। श्री सिंह ने शनिवार को भी आरोप लगाया था कि अयोध्या में भूमि पूजन के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दलित और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पिछड़ी जाति का होने के कारण नहीं बुलाया गया। भाजपा दलित व पिछड़ों को बराबरी पर नहीं रखती। इस पर दिल्ली में एक शख्स द्वारा संजय सिंह पर झूठ बोल कर समाज में वैमनस्य बढ़ाने का मुकदमा लिखाया गया है क्योंकि उप मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मौजूद थे। इसका जवाब देते हुए संजय सिंह ने कहा कि मैंने दलितों के लिए आवाज बुलंद की तो मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। भाजपा इससे घबरा गई है। मैं ऐसे हजार मुकदमें अपने ऊपर लिखवा सकता है लेकिन इस साजिश को बर्दाश्त नहीं करूंगा। दलित भाजपा के लिए वोट बैंक हैं लेकिन भूमिपूजन के मौके पर दलित राष्ट्रपति को न बुलाना किस मानसिकता का परिचायक है।

Leave a Reply