उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला स्टाफ द्वारा मेडिकल कॉलेज की छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया जाने का मामला सामने आया
रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज बंथरा में स्टाफ नर्स ने छत से कूदकर आत्महत्या का किया प्रयास मेडिकल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप।
मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स के द्वारा वायरल वीडियो में उसने कहा है कि मैं रोहिलखंड में ड्यूटी करती हूं मुझे यहां कोविड-19 ड्यूटी करना चाहती हूं हमने सैलरी डिमांड की तो हम यहां 5000 में जॉब करते हैं यह हमें उसी सैलरी में ड्यूटी कराना चाहते हैं यह हमारी कोई सैलरी नहीं बढ़ा रहे हैं कोई हेल्थ इंश्योरेंस भी हमारा नहीं है यह हमें इतना मेंटल टॉर्चर करते हैं हमारा खाना पीना बंद कर रखा है जबरदस्ती हमसे ड्यूटी कराना चाहते हैं।
स्टाफ नर्स वीडियो वायरल करने के बाद छत से कूद गई जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
अपर्णा गौतम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया है कि शाहजहांपुर स्थित एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में वनर्णअर्जुन में कार्यरत एक महिला नर्स स्टाफ द्वारा कल एक वीडियो वायरल करते हुए कॉलेज प्रशासन के बारे में कुछ बातें बताई गई थी आज उनके परिजनों के द्वारा एक तहरीर प्राप्त हुई है उस तहरीर पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना तिलहर पर मुकदमा दर्ज करा लिया गया है और जो भी अग्रिम वैधानिक कार्यवाही है वह की जा रही है।