कुशीनगर:बेरोजगार अभ्यर्थियों व प्रवासी श्रमिको को सेवायोजित किये जाने के उद्देश्य से सेवामित्र एप का विकास -मुख्य विकास अधिकारी

कुशीनगर   ! मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा सेवायोजन विभाग के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों व प्रवासी श्रमिको को सेवायोजित किये जाने के उद्देश्य से सेवामित्र एप का विकास कराया गया है, इस एप के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार के छेत्रों में रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। इस व्यवस्था के अंतर्गत कार्य करने के इच्छुक बेरोजगार , प्रवासी , निवासी श्रमिक सेवायोजन विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in के होम पेज पर जाकर अपने योग्यता व कौशल के अनुसार पंजीकरण कर सकेंगे।मुख विकास अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण हेतु अभ्यर्थी को अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन, लैपटॉप, कम्पिऊटर, जंन सेवाकेंद्र,अथवा साइबर कैफे से उक्त पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध नया अकाउंट बनाएं नामक मीनू को चुन कर सेवामित्र के रूप में अपना एक अकाउंट बनाना होगा जिसमें अभ्यर्थी का नाम मो0 न0, ईमेल आईडी, भरकर अपने स्वेच्छा अनुसार यूजरनेम व पासवर्ड बनाना होगा, तदउपरांत बनाये गए यूजर नेम व पासवर्ड के द्वारा लॉगिन मीनू में जाकर लॉगिंग कर के अभ्यर्थी अपना पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण के उपरांत विभिन्न विभागों द्वारा प्रवासी व निवासी श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएंगे। सेवा प्रदाता सेवामित्र एप्लिकेशन के अंतर्गत कार्य कर सकेंगे,तथा सरकारी विभागों द्वारा भी उनको उनके कौशल के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply