नई दिल्ली
चीनी कंपनी वीवो से करार खत्म करने के बाद आईपीएल 2020 के टाइटल प्रायोजक के लिए बीसीसीआई को स्पॉन्सर मिल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार ड्रीम-11 आईपीएल के 13वें सीजन के लिए टाइटल स्पॉन्सर होगी। इस रेस में टाटा ग्रुप सहित अन्य भी बड़े नाम शामिल थे, मगर ड्रीम-11 ने 222 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अधिकार हासिल कर लिए है।
आईपीएल की मुख्य प्रायोजक बनने की रेस में अनएकेडमी टाटा और बायजू थे। बताया जा रहा है कि अनएकेडमी की बोली 210 करोड़, टाटा की 180 करोड़ और बायजू की 125 करोड़ की थी। एक चैनल पर प्रकाशित खबर के मुताबिक ड्रीम-11 ने अपनी वित्तीय बोली के दम पर आईपीएल 2020 के मुख्य प्रायोजक का अधिकार हासिल किया।