Breaking News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुशांत केस की जांच करेगी सीबीआई

नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है। सुशांत के पिता और बिहार सरकार की तरफ से इस केस की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के दावे को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा कि मुंबई पुलिस सारे सबूत सीबीआई को आगे की जांच के लिए सौंप दे। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि बिहार पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का अधिकार था। पटना में दर्ज हुई एफआईआर सही थी। बिहार पुलिस को भी मामले की जांच करने का अधिकार था। मुंबई पुलिस ने सुशांत की मौत को लेकर दुर्घटना के पहलू तक जांच की जबकि बिहार पुलिस ने सभी पहलुओं को लेकर एफआईआर दर्ज की थी। बिहार सरकार को सीबीआई जांच की सिफारिश करने का अधिकार था। सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि ये सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के लिए बड़ी जीत है। अब इंसाफ मिलने की उम्मीद है। मुंबई पुलिस ने तो अभी तक मामले में केस भी नहीं दर्ज किया था। वहीं, बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि सुशांत केस में अब न्याय होगा। इस फैसले से देश के लोगों का सुप्रीम कोर्ट में विश्वास बढ़ा है। बता दें कि बिहार सरकार पहले ही पटना में दर्ज एफआईआर की जांच सीबीआई को सौंप चुकी है। जबकि महाराष्ट्र सरकार सीबीआई को सुशांत के मामले की जांच को सौंपे जाने का विरोध कर रही थी। महाराष्ट्र सरकार की दलील थी कि मुंबई पुलिस ही मामले की जांच करे क्योंकि वो इस मामले में 56 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।

Leave a Reply