Breaking News

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने बुधवार शाम को शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी पाई है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। दरअसल, खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली कि हंदवाड़ा के गनपोरा में आतंकी छिपे हैं। इस पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान हो गई है। जिसमें लश्कर कमांडर नसरूद्दीन लोन और एक पाकिस्तानी आतंकी है। लश्कर कमांडर नसरूद्दीन लोन 18 अप्रैल को सोपोर में सीआरपीएफ के तीन जवानों की हत्या और चार मई को हंदवाड़ा में तीन जवानों की हत्या में शामिल था। दूसरे आतंकी की पहचान अबू दाशिन के रूप में हुई है, वह पाकिस्तानी आतंकी था।
इससे पहले बुधवार को ही दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के मोलू चित्रगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते अभियान अभी जारी है।

Leave a Reply