Breaking News

देश में कोरोना का संकट गहराया, ब्राजील को भारत छोड़ा पीछे

नई दिल्ली। देश में कोरोना का संकट दिनों दिन गहराता जा रहा है। एक दिन में 75 हजार के पार मामले दर्ज किए गए हैं। हम बता दें कि कोरोना के एक्टिव मामलों में भारत अब ब्राजील से आगे निकलते हुए दूसरा देश बन गया है। देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं महाराष्ट्र में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 


इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले हैं। भारत में अभी कोरोना के 7 लाख 25 हजार 99 एक्टिव केस हैं, जबकि ब्राजील में 6 लाख 95 हजार 400 एक्टिव मरीज हैं। वहीं अमेरिका में अभी तक सबसे ज्यादा 25 लाख 2 हजार 851 एक्टिव केस हैं।


देश में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा बुधवार को 33 लाख के पार हो गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75,760 नए मरीज सामने आए और 1023 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले भारत में 22 अगस्त को रिकॉर्ड 69,878 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे।

बीते दिन अमेरिका में 43,94 और ब्राजील में 47,828 नए मामले आए हैं. इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 33 लाख 10 हजार 235 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 7 लाख 25 हजार 99 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 25 लाख 23 हजार 772 लोग रिकवर हो चुके हैं और 60 हजार 472 लोगों की जान जा चुकी है.

Leave a Reply