Breaking News

लगातार बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग तीसरे दिन भी बंद, सैकड़ों वाहन फंसे

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर में लगातार दूसरे दिन भी बारिश जारी है। तवी, चिनाब, झेलम समेत सभी दरिया उफन गए। बारिश के चलते लगातार तीसरे दिन सड़क मार्ग से कश्मीर देश से कटा हुआ है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने तीन सौ के करीब वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे हुए हैं । पिछले 24 घंटों में माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में सबसे ज्यादा 123.3 एमएम बारिश दर्ज की गई। जम्मू में 74.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। पूरे जम्मू-कश्मीर में बारिश जारी है।मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार कल से मौसम में सुधार होगा।प्रदेश भर के कई गांव मुख्य सड़क मार्ग से कट कर रह गए हैं। भारी बारिश से जम्मू संभाग के कई प्रमुख पॉवर ग्रिड स्टेशनों में पानी घु स गया वहीं कई ट्रांसमिशन लाइनों और खंभों को भी नुकसान पहुंचा। इससे बिजली सेवा काफी प्रभावित हुई है। दरियाओं, नदियों में बड़े जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को नदियों, नालों से दूर रहने को कहा गया है। बुधवार सुबह से शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर वीरवार को भी जारी है। जम्मू में बुधवार को 56.3 एमएम बारिश दर्ज की गई थी जबकि वीरवार को पिछले 24 घंटों में 74.2 एमएम बारिश दर्ज की गई।माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में बुधवार को 18.0 एमएम, जबकि वीरवार को सबसे ज्यादा 123.3 एमएम बारिश दर्ज की गई।वीरवार को जम्मू में 74.2 एमएम, बनिहाल में 74.2 एमएम, बनिहाल में 38.2, बटोत में 58.4 एमएम, भद्रवाह में 15.9 एमएम, मीरपुर में 77.7 एमएम, श्रीनगर में 14.7 एमएम, काजीगुंड में 21.2, पहलगाम में 8.2, कुपवाड़ा में 23.0, कुकरनाग में 28.0, गुलगर्म में 32.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। बुधवार को हुई बारिश के बाद वीरवार को सुबह पहले पहर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। तेज बारिश और ठंडी हवा के झोंकों से मौसम खुशगवार हो गया।बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं, भारी बारिश के चलते पूरा शहर पानी से लबरेज हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार आज दिन भर रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। कल से मौसम साफ हो जाएगा।

Leave a Reply