Breaking News

इस्राइल-यूएई समझौते की आलोचना पर मशहूर कार्टूनिस्ट ज्जाइमाद हज को किया गिरफ्तार

रामल्लाह
इस्राइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच ऐतिहासिक शांति समझौते की आलोचना करने को लेकर जॉर्डन में मशहूर कार्टूनिस्ट ज्जाइमाद हज को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, हज्जाज ने शांति समझौते को लेकर एक कार्टून बनाया है, जिसमें यूएई के एक नेता ने इस्राइली झंडे छपे एक कबूतर को पकड़ा हुआ है और कबूतर उसके चेहरे पर थूक रहा है। चेहरे पर पड़े थूक को एफ-35 दिखाया गया है। कार्टून में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-35 को यूएई को बेचने का इस्राइली विरोध इस समझौते के जरिये खत्म कर दिया गया है। बता दें कि जॉर्डन उन दो अरब देशों में एक है जिसने इस्राइल के साथ शांति समझौता किया हुआ है। हालांकि जॉर्डन सरकार ने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। वहीं जॉर्डन के प्रेस की आजादी से जुड़े समूहों ने भी इस गिरफ्तारी का विरोध किया है और इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है।

Leave a Reply