पटना
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारियों को लेकर पटना पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव अजय कपूर ने कहा है कि पार्टी एक सितंबर से 21 सितंबर तक बिहार महाक्रांति वर्चुअल सम्मेलन का आगाज करने जा रही है। इस दौरान हर जिले में प्रति दिन दो-चार वर्चुअल सम्मेलन किया जायेगा। चुनाव की घोषणा होते ही पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का वर्चुअल सम्मेलन 5 लाख लोगों के साथ शुरू होगा। सीटों को लेकर पूछे गये सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि यह निर्णय हाइकमान लेता है, पर यह बात साफ है कि कांग्रेस अपनी शक्ति दिखायेगी। सम्मानजनक सीटों पर सहयोगी दलों के साथ कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी। प्रभारी सचिव ने बताया कि 2015 के विधानसभा चुनाव में पार्टी 41 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। इस बार चुनाव में कार्यकर्ताओं के सम्मान का ख्याल रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस सरकार को बदलना चाहती है और यहां पर ऐसी सरकार बने जो लोगों की हितों की रक्षा करे। इसके पूर्व अजय कपूर अपने प्रभार वाले नाॅर्थ जोन के सभी 19 जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर आगामी एक सितंबर से 21 सितंबर तक चलने वाले विधानसभा वाइज बिहार क्रांति सम्मेलन की तैयारी पर जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया कि इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाना है। इसलिए जरूरी है कि हर सम्मेलन में कम-से-कम 8-10 हजार लोग सम्मिलित हों तभी उसका विस्तृत लाभ चुनाव में पार्टी एवं उम्मीदवार को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में प्रदेश से लेकर देश स्तर के नेतागण अपना-अपना विचार रखेंगे। साथ ही स्थानीय नेताओं को भी इसमें अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश प्रसाद सिंह , कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ अशोक कुमार, श्याम सुंदर सिंह धीरज, डाॅ समीर कुमार सिंह, ब्रजेश पांडेय व प्रवक्ता राजेश राठौड़ उपस्थित थे।