Breaking News

नेशनल कांफ्रेंस की कार्यसमिति की बैठक, फारूक-उमर समेत पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद

जम्मू
नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) की कार्यसमिति की बैठक चल रही है। इस बैठक में फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला सहित पार्टी के शीर्ष नेता शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि बैठक में गुपकार घोषणा समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। गुपकार घोषणा चार अगस्त 2019 को नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला के गुपकार आवास पर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद घोषित की गई थी। प्रस्ताव में कहा गया था कि बैठक में मौजूद दल सर्वसम्मति से घोषणा करते हैं कि जम्मू-कश्मीर की पहचान, स्वायत्तता और विशेष दर्जे की रक्षा के लिए वे एकजुट रहेंगे। इसके एक दिन बाद पांच अगस्त को केंद्र ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लेने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने की घोषणा की थी। गुपकार घोषणा में कहा गया था कि अनुच्छेद 370 और 35-ए में संशोधन या इन्हें खत्म करना असंवैधानिक होगा। सीमांकन या राज्य का बंटवारा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के खिलाफ आक्रामकता होगी।

Leave a Reply