Breaking News

बिडेन और हैरिस का ट्रंप पर तंज, कहा- उन्हें राष्ट्रपति पद की समझ नहीं

वाशिंगटन
अमेरिका में नवंबर को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एक-दूसरे पर निशाना साधने में जुटे हुए हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन और कमला हैरिस ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रपति पद की समझ नहीं है। जो बिडेन ने अमेरिका में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर ट्रंप को घेरा। उन्होंने कहा, देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के पीछे की वजह ट्रंप का सही समय पर फैसला नहीं लेना है। साथ ही उन्होंने कहा, ट्रंप देश में हो रहे प्रदर्शनों के लिए भी जिम्मेदार हैं। उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने ट्रंप की कोरोना स्थिति को संभालने और नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनों को लेकर उनकी प्रतिक्रिया की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, ट्रंप को राष्ट्रपति पद की समझ नहीं है। बिडेन ने ट्वीट कर कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिया गया हिंसा का हर उदाहरण उनके समय में हुआ है। उनके नेतृत्व में हुआ। उनके राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान हुआ।’ डेमोक्रेट्स के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बिडेन ने कहा, जबसे कोरोना वायरस सामने आया, राष्ट्रपति ट्रंप ने इसके खतरे को कम करके आंका। उन्होंने विशेषज्ञों की बातों को सुनने से इनकार किया और इसे फैलने से रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। बिडेन ने कहा, अब हम इसकी कीमत चुका रहे हैं। वहीं, कमला हैरिस ने ट्रंप को लेकर कहा, ट्रंप ने महामारी के खतरे की उपेक्षा कि जिसका नतीजा अब हमारे सामने है। हमारी अर्थव्यवस्था पर इसका खासा असर पड़ा है। उन्होंने कभी भी इस बात की सराहना नहीं की कि एक राष्ट्रपति भगवान और देश के सामने शपथ लेता है कि वह अमेरिका की हर खतरे से रक्षा करेगा। यह उनकी ड्यूटी है। लेकिन वह ऐसा करने में बुरी तरह विफल हुए हैं।

Leave a Reply