Breaking News

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीनी सैनिकों के बीच फिर हुई झड़प

नई दिल्ली
पूर्वी लद्दाख में एक बार फिर भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच झड़प की खबरें आई हैं। आर्मी के मुताबिक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों ने पहले से बनी सहमति का उल्लंघन करते हुए पूर्वी लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश की, जिसके बाद भारतीय सेना ने पैंगों और पैंगोंग झील एरिया में चीनी सैनिकों को घुसने से रोका। इसके बाद भी जब चीनी सैनिक रुकने को तैयार नहीं हुए तो भारतीय सैनिकों को उन्हें रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसके बाद दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हो गई। अभी तक की जानकारी के मुताबिक पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव के बीच रविवार रात चीन के सैनिकों ने पिछली बार बनी सहमति का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा के अंदर घुसने की कोशिश की। भारतीय सैनिकों ने पैंगों और पैंगोंग झील एरिया में उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हो गई। सेना के अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना बातचीत के माध्यम से सीमा पर शांति बनाए रखना चाहती है लेकिन अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए भी समान रूप से दृढ़ संकल्प है। दोनों देशों के बीच जब सीमा से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग चल रही है उसके बीच चीनी सेना की ओर से किया गया ये प्रयास सही नहीं है।

Leave a Reply