असम में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, जब्त की 572 ग्राम हेरोइन; 2 गिरफ्तार

दीफू (असम)
असम के कर्बी आंगलोंग जिले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से 572 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, असम पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर लाहारिजन पुलिस चौकी के एक दल ने सोमवार को एक छोटे ट्रक को रोका। इस दौरान पुलिस टीम ने वाहन की चेकिंग की तो कुछ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने वाहन में अलग से रखे गए टायर से मादक पदार्थ जब्त किया। उन्होंने बताया कि इस सिलिसले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने अपने नाम सद्दाम हुसैन और कासेम अली बताया है। पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि जांच टीम आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाएगी कि उनके पास कहां से मादक पदार्थ की सप्लाई आ रही है। पूछताछ के आधार पर पुलिस गैंग के सरगना को पकड़ने की कोशिश करेगी।

Leave a Reply