Breaking News

प्रणब मुखर्जी के निधन पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने दी श्रद्धांजलि


नई दिल्ली
भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुनिया भर के तमाम बड़े नेता सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके निधन पर राष्ट्रीय नेताओं के साथ अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने दुख जताया और उनके योगदान को याद किया। इसमें अमेरिका, रूस, इजरायल, श्रीलंका, नेपाल, भूटान जैसे देश शामिल हैं।
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी को भेजे अपने शोक संदेश में प्रणब के निधन पर गहरा शोक जताया।
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने सोमवार शाम को ट्वीट किया कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पर उनके परिवार और भारत के लोगों के प्रति संवेदनाएं। प्रणब मुखर्जी एक जनसेवक थे, जिन्होंने हर तरह से लोगों की सेवा की। ये सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र की बड़ी क्षति है।
इसके साथ ही पड़ोसी देश बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा, “प्रणब मुखर्जी बांग्लादेश के एक सच्चे दोस्त थे। साल 2013 में बांग्लादेश सरकार ने उन्हें ‘बांग्लादेश मुक्तिजुमो सोमनोना’ (लिबरेशन वॉर ऑनर) प्रदान किया, जो बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम 1971 में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए था।”
इजराइल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन ने सोमवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर संवेदना जताते हुए उन्हें इजराइल का सच्चा मित्र बताया और कहा कि मुखर्जी ने दोनों देशों के संबंधों को मजबूती प्रदान करने में मदद की। रिवलिन ने ट्वीट किया, “पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन से दुखी भारत के लोगों और मुखर्जी के परिवार के साथ इजराइल खड़ा है। मुखर्जी देश और विदेश में एक बहुत सम्मानित राजनेता थे और इजराइल के एक सच्चे दोस्त थे जिन्होंने हमारे देशों और लोगों के बीच गहरे संबंधों को और मजबूत किया।”
अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट किया कि समाज सेवा के अपने लंबे करियर में प्रणब मुखर्जी ने भारत-अमेरिका के रिश्ते को मजबूत करने में योगदान दिया। श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने ट्वीट किया कि वह एक राजनेता के रूप में उत्कृष्ट थे, एक लेखक और एक व्यक्ति जो सभी से प्यार करते थे। जिस जुनून के साथ उन्होंने अपने देश की सेवा की, वह अद्वितीय है। भूटान के पीएम लोटाय शेरिंग ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी प्रणब मुखर्जी को नमन किया। केपी शर्मा ओली ने लिखा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से दुख पहुंचा। भारत के लोगों के प्रति गहरी संवेदनाएं।
बता दें कि अपने सार्वजनिक जीवन के दौरान प्रणब मुखर्जी ने कई पदों पर सेवा दी। वो विदेश मंत्री भी रहे और वित्त मंत्री भी रहे। यही कारण है कि दुनिया के कई देशों के नेताओं से उनके अच्छे संबंध रहे। प्रणब मुखर्जी पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, उनकी सर्जरी हुई थी। इसके अलावा वह कोरोना वायरस से पीड़ित भी पाए गए थे। दिल्ली के आर्मी अस्पताल में डॉक्टर उनकी लगातार निगरानी कर रहे थे, लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं आया। प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply