नई दिल्ली
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने तीन इकाइयों को 2.33 करोड़ रुपए वापस लौटाने का निर्देश दिया है। इन इकाइयों ने ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड और संपदा केमिकल्स लिमिटेड के शेयरों में जोड़-तोड़ का कारोबार कर ‘गलत तरीके से लाभ’ कमाया था। इस संबंध में सेबी के सोमवार के आदेश के मुताबिक चेतन डोगरा और चेतन डोगर एचयूएफ (हिंदु अविभाजित परिवार) को संयुक्त तौर पर 2.15 करोड़ रुपये और श्रद्धा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 18.05 लाख रुपये वापस लौटाने होंगे। बाजार नियामक ने इन इकाइयों को सालाना 12 प्रतिशत के ब्याज के साथ यह राशि लौटाने को कहा है। इसके अलावा चेतन डोगरा और चेतन डोगरा एचयूएफ पर एक साल के लिए शेयर बाजार में कारोबार करने, जबकि श्रद्धा एंटरटेनमेंट पर छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। सेबी ने इन इकाइयों को धोखधड़ी और अनुचित व्यापार गतिविधियों पर रोक के नियम (पीएफयूटीपी) के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर यह निर्देश जारी किया है। सेबी ने अक्टूबर 2010 से मार्च 2011 के बीच ऊर्जा ग्लोबल और संपदा केमिकल्स के शेयरों में कारोबार की जांच की थी।