सीमा पर नहीं मारा गया कोई भी भारतीय सैनिक: चीनी विदेश मंत्रालय

बीजिंग
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है कोई भी भारतीय सैनिक नहीं मारा गया है। चीनी प्रवक्ता ने उस रिपोर्ट को सिरे खा​रिज कर दिया है जिसमें भारतीय सैनिक के मारे जाने की जानकारी दी गई थी। इस रिपोर्ट में यह कहा गया था कि चीनी सैनिकों के साथ सीमा विवाद में भारत का एक सैनिक मारा गया था। चीनी विदेश मंत्री हुआ चुनयिंग (Hua Chunying) ने बुधवार को कहा था कि भारतीय सेना द्वारा जारी बयान में यह स्वीकार किया गया कि चीनी सैन्य गतिविधि सीमा पर पूरी तरह बंद हो गए थे, जिससे यह साबित होता है कि यह अवैध तरीके से सीमा पार करने के पहल भारतीय सैनिको ने और उन्होंने चीन के सैनिकों को संघर्ष के लिए उकसाया। मंत्री ने कहा कि भारत की ओर से पहले सीमा क्षेत्र में यथास्थिति जिसपर दोनों पक्षों की सहमति हो गई थी उसका उल्लंघन करने की पहलकदमी पहले भारत की ओर से की गई थी। चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि इस साल की शुरूआत से भारतीय सेना द्विपक्षीय समझौतों का बार-बार उल्लंघन कर रही है। भारतीय सेना चीन-भारत सीमा पर महत्वपूर्ण सहमति का भी बराबर उल्लंघन करती रही है। भारतीय सेना द्वारा चीन-भारत सीमा क्षेत्र में शांति और स्थिरता को कम किया और तनाव पैदा किया। हुआ चुनयिंग ने बुधवार को मीडिया के हवाले से कहा कि यह जिम्मेदारी पूरी तरह से भारतीय पक्ष के पास है। चीन ने स्थिति को खराब होने से रोकने के लिए बहुत संयम बरता है। हुआ ने कहा कि दोनों पक्ष सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से संचार बनाए हुए हैं।

Leave a Reply