प्रधानमंत्री मोदी ने टीचर्स डे पर शिक्षकों के योगदान की सराहना की

नई दिल्ली
आज पांच सितंबर के दिन देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शिक्षक दिवस पर अध्यापकों के योगदान को स्मरण कर उन्हें राष्ट्र के निमार्ण की नींव तैयार करने वाला बताया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। बता दें कि देश में हर वर्ष पांच सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास में शिक्षकों के अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा,’हम अपने परिश्रमी शिक्षकों के प्रति कृतज्ञ रहेंगे। शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के अतुलनीय योगदान और प्रयासों के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं। हम डॉक्टर एस राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।’ प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में शिक्षकों के संबंध में अपने ‘मन की बात कार्यक्रम’ में की गई चर्चा का उल्लेख भी किया है।

उन्होंने लिखा, ‘शिक्षकों ने हमारे गौरवपूर्ण इतिहास के के बारे में बच्चों को जानकारी दी है। मैंने मन की बात में एक सुझाव साझा किया था कि शिक्षकों को बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों की कहानियों से अवगत कराना चाहिए।’ वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को शिक्षक दिवस पर कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु को ईश्वर से भी उच्च स्थान पर प्रतिष्ठित किया गया है और हमें गुरुजनों का अभिनंदन कर उनसे आशीवार्द प्राप्त करना चाहिए। डॉ. निशंक ने ट्वीट कर कहा, ‘महान शिक्षाविद्, दार्शनिक एवं पूर्व-राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिवस 05 सितंबर शिक्षक दिवस के रूप में मनाकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया जाता है। आइए, आज शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर हम अपने गुरुजनों का अभिनंदन करें एवं उनका आशीवार्द प्राप्त करें।’

Leave a Reply