Breaking News

कोरोना काल में 169 दिनों बाद फिर पटरी पर दौड़ी दिल्ली मेट्रो,

नई दिल्ली
कोरोना वायरस के कारण 169 दिनों से बंद दिल्ली मेट्रो फिर से पटरी पर लौट आई है। सोमवार यानि 7 सितंबर को सुबह दिल्ली में एक बार फिर से मेट्रो सेवा शुरू हुई, हालांकि यह शुरुआत केवल येलो लाइन (हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली) पर हो रही है। सुबह 7 बजे हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के लिए मेट्रो रवाना हुई। मेट्रो में सफर करने के नियम काफी सख्त हैं और लोगों को जरूरत पड़ने पर ही इसका इस्तेमाल करने को कहा गया है। ‘येलो लाइन’ दिल्ली के समयपुर बादली को गुडगांव के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है। गृह मंत्रालय ने हाल ही देश में चरणबद्ध तरीके से मेट्रो सेवाएं बहाल करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने कहा था कि वह सात से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में सेवाएं बहाल करेगा। DMRC के एक अधिकारी ने बताया कि इसके तहत, ‘येलो लाइन’ या ‘लाइन 2′ और ‘रैपिड मेट्रो’ की सेवाएं कुछ सीमित घंटों के लिए बहाल की गई हैं। अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में मेट्रो सुबह के वक्त चार घंटे यानि कि 7 बजे से 11 बजे तक और शाम को चार घंटे यानि शाम 4 से रात 8 बजे तक चलेगी। कोरोना महामारी के कारण NCR में मेट्रो सेवाएं 22 मार्च से बंद थीं। DMRC ने लोगों से अतिआवश्यक होने पर ही मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की है।

Leave a Reply