भारत के रोजगार बाजार में महत्वपूर्ण बनी रहेंगी आईटी सेवाएं: TCS सीईओ

नई दिल्ली
देश में प्रतिभा व सेवाओं की मांग में वृद्धि जारी रहने वाली है। ऐसे में रोजगार बाजार में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाएं महत्वपूर्ण बनी रहेंगी। आईटी कंपनी टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन का यह मानना है। उन्होंने प्रशिक्षित आईटी पेशेवरों के लिए प्रतिस्पर्धी बने रहने को स्वचालन समेत अन्य नई प्रौद्योगिकियां अपनाने की जरूरत पर भी जोर दिया। गोपीनाथन ने लिंक्डइन के द्वारा आयोजित एक हालिया वेबिनार में कहा, ‘‘भारतीय आईटी क्षेत्र की रोजगार देने की क्षमता काफी मजबूत बनी रहेगी और जहां हम अवसर देखते हैं, वहां अपेक्षाकृत तेजी से आगे बढ़ते रहेंगे। अन्य उद्योगों के लिए आईटी का सापेक्षिक अनुपात एक कारक है, जो बताता है कि व्यापक आर्थिक परिदृश्य में क्या होता है। निकट भविष्य में, आईटी सेवाएं बहुत आकर्षक रहेंगी और भारत में नौकरी के माहौल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहेंगी।” टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी है और 4.4 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देती है।

Leave a Reply